Computer Science Question Quiz
Q.1 वर्तमान में कंप्यूटर प्रणाली में संग्रहण हेतु हाई डेफिनेशन मानक का प्रकार है?
(अ)डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(ब) कॉन्पैक्ट डिस्क
(स) ब्लू रे डिस्क✔
(द) एन टी एफ डी आर डिस्क
Q.2 कुकि (Cookie)क्या है ?
(A)हार्डवेयर
(B) वेब ब्राउजर
(C) आपके कम्प्यूटर में एक फाइल✔
(D) माॅडम
Q.3 बढ़ती भंडारण क्षमता के अनुसार भंडारण माध्यम का सही क्रम है ?
(A) HVD >> CD >> DVD >> Blueray
(B) CD >> HVD >> DVD >> Blueray
(C) CD >> DVD >> Blueray >> HVD✔
(D) CD >> DVD >> HVD >> Blueray
Q.4 मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ……. का उपयोग करते है ?
(A) टर्मिनल✔
(B) नोड
(C) डेस्कटॉप
(D) हैंडहेल्ड
Q.5 नेटवर्को की निगरानी सुरक्षा कार्मिक करते है और ….. सुपरवाइजर करते/करती हैं अधिकृत नेटवर्क प्रयोक्ताओं के लिए अकाउंट और पासवर्ड सेट करते है?
(A) IT मैनेजर
(B) नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर✔
(C) सरकार
(D) पासवर्ड एडमिनिस्ट्रेटर
Q.6 कम्पनियॉं ऐप्लिकेशनों को खरीदने और खुद उनका रखरखाव करने के बजाय सॉफ्टवेयर और सेवाओं को एक्सेस देने के लिए इन वेंडरों का प्रयोग करती है।
(A) ओपन सोर्स वेंडर
(B) एलायसेंस
(C) ऐप्लिकेशन सर्विस प्रोवाइडर✔
(D) उपरोक्त सभी
Q.7 आप वर्ड डाक्यूमेंट के साथ एक्सेल वर्कशीट डाटा लिंक नहीं कर सकते है ?
(A) कॉपी और स्टैण्डर्ड कमांडो पर पेस्ट बटनों से✔
(B) राइट ड्रैग मेथड से
(C) हाइपर लिंक से
(D) उपरोक्त सभी
Q.8 “MTBF” का पूर्णरूप होता है –
(A) mean time between failure✔
(B) master time buffer feature
(C) most treated buffer time
(D) उपरोक्त सभी
Q.9 डाटा के 1 और 0 की बिट्स को पृथक्-पृथक् तारों में एक साथ जिस डिवाइस के द्वारा भेजा जाता है, वह है –
(A) माउस
(B)पैरेलल की-बोर्ड
(C) न्यूमैरिक की-पैड
(D) सीरियल की-बोर्ड✔
Q.10 एक से अनेक (1 to many) इनमें से किस प्रारूप में देखा जा सकता है ?
(A) Hierachical model✔
(B) relational model
(C) network model
(D) उपरोक्त सभी