नमस्कार दोस्तो ,
इस वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत एवं अभिनन्दन है!
आज की हमारी यह पोस्ट जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको अति महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में बताने जा रहे है , जो कि आपके आने वाले सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !
इस पोस्ट में जीएसटी टॉपिक्स के बारें लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारी का समावेश किया गया है,
इसलिए आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! इसी तरह सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स हम आपको उपलब्ध कराते रहेंगे तथा इन सभी की PDF भी उपलब्ध कराई जायेंगी !
तो हमसे जुडे रहिये !
नि: शुल्क पीडीऍफ़ और स्टडी मटेरियल / विडिओ के लिए हमारे साथ जुड़ें (Join For Free PDF and Study Material)
Join Our Telegram Channel – Join Now
Subscribe Our YouTube Channel – Subscribe Now
- विश्व में जीएसटी सर्वप्रथम फ्रांस में 1954 में लागू हुआ।
- भारत में जीएसटी 1 जुलाई, 2017 (GST दिवस – 1 जुलाई) को लागू किया गया जो कनाडा देश के मॉडल पर आधारित है।
- GST का पूर्ण रूप – Goods & Service Tas (वस्तु एवं सेवा कर) है।
- GST के लिए 122वाँ संविधान संशोधन बिल 2014 में संसद में प्रस्तुत किया गया था।
- GST विधेयक के पक्ष में कुल 336 वोट तथा विपक्ष में कुल 11 वोट पड़े थे।
- लोकसभा द्वारा जीएसटी बिल 3 अगस्त, 2016 को तथा राज्यसभा द्वारा 8 अगस्त, 2016 को पास किया गया था।
- GST बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी 8 सितम्बर, 2016 को दी थी।
- 101वाँ संविधान संशोधन के तहत भारत में GST लागू किया गया।
- GST अप्रत्यक्ष एवं गंतव्य आधारित कर है।
- भारत में GST लागू करने का सुझाव विजय केलकर समिति ने दिया था।
- GST (मुख्यालय-दिल्ली) का ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन है।
- GST लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य असम (12 अगस्त, 2016) तथा अंतिम राज्य जम्मू-कश्मीर (5 जुलाई, 2017) है।
- GST के अंतर्गत 17 अप्रत्यक्ष कर और 23 अधिभार को शामिल किया गया है।
- GST पंजीकरण संख्या में कुल 15 डिजिट है।
- GST के अंतर्गत निर्धारित की गई दरें चार प्रकार की है – 5%, 12%, 18%, 28%
- संविधान में जीएसटी परिषद् को एक नये अनुच्छेद-279A में रखा गया है, और इसी में इसके गठन का प्रावधान दिया गया है।
- GST परिषद् की स्थापना 12 सितम्बर, 2016 को की गई थी।
- GST परिषद् का अध्यक्ष वित्त मंत्री होता है।
- GST परिषद् में सम्मिलित सदस्यों की कुल संख्या 33 है।
- GST परिषद् में राज्यों को दो-तिहाई तथा केन्द्र को एक-तिहाई वोट अधिकार दिया गया है।
- GST कोतीन भागों में बांटा गया है – CGST, SGST और IGST
- SGST का पूर्ण रूप है – State Goods & Service Tax
- CGST का पूर्ण रूप है – Central Goods & Service Tax
- IGST का पूर्ण रूप है – Integrated Goods & Service Tax
- IGST को संविधान के अनुच्छेद-269A में रखा गया है।
- SGST राज्य सरकार तथा CGST केन्द्र सरकार लगाती है।
- शराब, पेट्रोलियम वस्तुएं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को GST से बाहर रखा गया है।
- वार्षिक टर्नओवर 20 लाख से ज्यादा है तो GST रजिस्ट्रेशन और भुगतान आवश्यक है। विशेष राज्यों में यह सीमा 10 लाख रखी गई है।
- राज्यों को GST से होने वाले नुकसान की भरपाई केन्द्र द्वारा 5 वर्षों तक की जाएगी।
- भारत GST लागू करने वाला 161वाँ देश है।
- सर्वप्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष असीम दास गुप्ता थे।
नि: शुल्क पीडीऍफ़ और स्टडी मटेरियल / विडिओ के लिए हमारे साथ जुड़ें (Join For Free PDF and Study Material)
Join Our Telegram Channel – Join Now
Subscribe Our YouTube Channel – Subscribe Now
दोस्तो आप एग्जाम टॉपर क्लास को सोशल मीडिया पर फ़ॉलो अवश्य करें
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस सोशल मीडिया पर Share अवश्य करें !
क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा
Thanks!
आपकी सफलता ही हमारा लक्ष्य है!